
कानपुर: मिशन शक्ति 5.0 के तहत गुरुवार को बर्रा-6 निवासी मुस्कान चौहान को एक दिन का थानेदार बनाया गया। स्नातक की पढ़ाई के साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहीं मुस्कान ने बर्रा थाने में बैठकर लोगों की शिकायतें सुनीं और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। थाने पहुंचने पर इंस्पेक्टर रविंद्र श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर सुनीता यादव और अन्य पुलिसकर्मियों ने मुस्कान का स्वागत किया।
इसके बाद मुस्कान ने थाने का भ्रमण किया। यहां थाना प्रभारी ने उन्हें कैप पहनाकर कुर्सी पर बैठाया। इसके बाद उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनीं। मुस्कान समाजसेवी संतोष सिंह चौहान की बेटी हैं।
उन्होंने 12वीं के बाद से ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। मुस्कान ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा को लेकर समाज में जागरूकता जरूरी है।