मोतीलाल ओसवाल की पसंद: 5 शेयर देंगे शानदार रिटर्न

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक नई रिपोर्ट में 5 शेयरों को चुना है, जिन्हें खरीदने (Stocks To Buy) पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। अगर इन शेयरों को अभी खरीद लिया जाए तो ये 19 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं। आइए जानते हैं इन शेयरों के नाम और टार्गेट प्राइस।

टीवीएस मोटर्स शेयर टारगेट

टीवीएस मोटर्स के लिए 4159 रुपये का टार्गेट है, जबकि फिलहाल इसका शेयर 3488 रुपये के आस-पास है। यानी इस शेयर से करीब 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर टारगेट
बीईएल का शेयर इस समय 417 रुपये के आस-पास है। मगर इसके लिए टार्गेट 490 रुपये का है। यानी ये शेयर 18 फीसदी फायदा करा सकता है।

टाटा स्टील शेयर टारगेट
टाटा स्टील का शेयर 181 रुपये के आस-पास है। इसके लिए टार्गेट 210 रुपये का है। इस हिसाब से ये शेयर 16 फीसदी तक फायदा करा सकता है।

रूबिकॉन रिसर्च शेयर टारगेट
रूबिकॉन रिसर्च का शेयर आज सुबह के समय 625 रुपये के आस-पास है। पर इस शेयर के लिए टार्गेट 740 रुपये का है। यानी आपको इस शेयर से 18 फीसदी फायदा मिल सकता है।

आदित्य बिड़ला कैपिटल शेयर टारगेट
लास्ट शेयर है आदित्य बिड़ला कैपिटल, जिसका टार्गेट 380 रुपये है। आज शेयर 336 रुपये पर है। इस शेयर से 12 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है।

ध्यान रहे कि ये सभी शेयर 1 साल की होल्डिंग के लिए बताए गए हैं।

Related Articles

Back to top button