सामंथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर 2025 को कोयंबटूर में फिल्ममेकर राज निदिमोरु से शादी की है। तीन दिन पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की थी, जिसके बाद फैंस बहुत खुश हुए। अब सामंथा की सबसे करीबी दोस्त मेघना विनोद ने मेहंदी और वरमाला सेरेमनी की कई प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं।
मेहंदी और वरमाला की खास तस्वीरें
सामंथा और राज की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सामंथा अपने मेहंदी वाले हाथ दिखाते हुए मुस्कुरा रही हैं और पीछे राज फोन में फोटो खींचते नजर आ रहे हैं। वरमाला के समय सामंथा, राज की आंखों में देखते हुए माला हाथ में पकड़े मुस्कुराती नजर आ रही हैं। वहीं, एक तस्वीर में सामंथा लाल साड़ी में कमरे से बाहर निकलते हुए बेहद सुंदर लग रही हैं। एक तस्वीर में मेघना और सामंथा साथ में सोफे पर बैठकर मेहंदी दिखाती नजर आ रही हैं।
मेघना का पोस्ट
मेघना ने सामंथा और राज की इन नई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और इमोशनल नोट लिखा, ‘तुम दोनों का प्यार देखकर लगा कि ऐसा प्यार इंसान को ऊपर उठाता भी है और मजबूत आधार भी देता है। तुम्हें इतना खुश देखकर मैं बेहद खुश हूं। हां, मुझे राज के रूप में एक भाई मिल गया जीवन भर के लिए। ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।’ मेघना की पोस्ट पर सामंथा ने जवाब में लिखा, ’20 साल पुरानी दोस्ती जो हर साल और मजबूत होती जा रही है।’
राज और सामंथा के बारे में
राज और सामंथा ने सबसे पहले ‘द फैमिली मैन’ सीरीज में साथ काम किया और फिर ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में साथ काम किया। कथित तौर पर यहीं से इनका प्यार शुरू हुआ था। सामंथा ने 1 दिसंबर को कोयंबटूर स्थित ईशा योग सेंटर में डायरेक्टर राज निदिमोरु संग शादी रचाई है। एक्ट्रेस की शादी की फोटो के साथ अब मेहंदी की तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

