OPPO और VIVO ने अपने इन दो हैंडसेट की कीमतों में की भारी कटौती
मुंबई : प्रतिष्ठित स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां Oppo और Vivo ने अपने दो हैंडसेट की कीमतों में कटौती कर दी है। पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किए गए Oppo R17 Pro की कीमत को 6,000 रुपये कम कर दिया गया है। इसे कम कीमत में ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकता है। वहीं, इसी वर्ष जनवरी महीने में लॉन्च किए गए Vivo Y91 की कीमत में 1,00 रुपये की कटौती की गई है। इस कटौती की जानकारी मुंबई के मशहूर रिटेलर टेलिकॉम ने दी है.
यहां से खरीद सकते है फोन
जानकारी के अनुसार इस फोन को 45,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इसे 6,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। यूजर्स Oppo R17 Pro को Amazon से 39,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं, अगर Vivo Y91 की बात करें तो टेलिकॉम द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक, इस फोन को 1,000 रुपये की कटौती के साथ 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे Amazon और Paytm से भी नई कीमत में खरीदा जा सकता है।
कुछ ऐसा है नया फोन
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्पले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके रियर पैनल पर तीन कैमरा सेंसर मौजूद हैं। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा जिसका अर्पचर f/1.5-2.4 है। वहीं, दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है जिसका अर्पचर f/2.6 है और तीसरा सेंसर TOF 3डी स्टीरियो कैमरा है।