घर की शोभा बढ़ाने वाला ये पौधा ले सकता है आपकी जान
कई पौधे ऐसे होते हैं जो खूबसूरती तो बढ़ाते हैं लेकिन आपकी जान भी ले सकते हैं. आज हम ऐसे ही पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी जान ले सकता है. अक्सर देखा जाता है कई बार हम ऐसे पौधे घर ले आते है, जिसके बारे में हमको पता नहीं होता है. ये पौधे जो घर की शोभा तो बढाते ही लेकिन कई ऐसे भी होते है जो इंसान की जान के लिए बहुत ही खतरना होते है. वाहन आपको बता दें कि अगर आपके घर में भी है ये पौधा तो उसके साथ ये ध्यान रखें कि आपके सम्पर्क में नहीं आये. जानिए उनके बारे में.
* इस जानलेवे पौधे का नाम है डंब केन (Dumb Cane or Dieffenbachia). और साइंस में यह सिद्ध हो चुका है की यह बहुत ही जहरीला पौधा है.
* ये बेहद जहरीला पौधा होता है. इस पौधे का दूध अगर शरीर को लग जाए तो त्वचा में खुजली होती है.
* इस का जहर इतना तेज होता है की छोटे बच्चे तो एक पल में दम तोड़ सकते हैं और वयस्क लोग 15 मिनट के अंदर अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं.
* अगर कोई इस पौधे को छू लेता है और उन्हीं हाथों से आंखों को छू लेता है तो हमेशा के लिए आंखों की रोशनी जा सकती है.