AP Intermediate Results 2019: 11वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें परिणाम

आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (बीआईईएपी) ने कक्षा 11वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. 12वीं कक्षा के परिणाम में इस बार 72 फीसदी छात्र पास हुए हैं. परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. 75 फीसदी लड़कियां परीक्षा में पास हुई हैं जबकि मात्र 68 फीसदी लड़के परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा में बैठे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in . पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार पिछले साल की तुलना में पहले रिजल्ट जारी किया गया है. परीक्षा में लगभग 10 लाख छात्र बैठे हैं.

कैसे चेक करें परीक्षा परिणाम-
सबसे पहले bieap.gov.in या examresults.net इन दोनों वेबसाइट में से किसी को ओपन करें

यहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ या रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद रिजल्ट ओपन होगा

रिजल्ट देखने के बाद प्रिंट आउट रख लें

इस बार का आंध्र प्रदेश बोर्ड एग्जाम रिजल्ट मोबाइल एप के द्वारा भी चेक किया जा सकता है. पिपल्स फर्स्ट मोबाइल एप, कैजाला मोबाइल एप और एपी फाइबर टीवी के एप पर भी रिजल्ट दिखाया जा रहा है. छात्र किसी भी प्रकार की मदद के लिए बोर्ड के हेल्फलाइन नंबर 040-24601010 और 24732369 पर संपर्क कर सकते हैं.

एसएमएस से 12वीं कक्षा का परिणाम जानने के लिए APGEN2 और रेजिस्ट्रेशन नंबर लिखने के बाद इसे 56263 पर सेन्ड करना होगा. 11वीं कक्षा का परिणाम जानने के लिए APGEN1 और रेजिस्ट्रेशन नंबर लिखने के बाद इसे 56263 पर सेन्ड करना होगा.

कुछ अन्य वेबसाइट जहां परिणाम चेक किया जा सकता है-

1. manabadi.co.in
2. results.cgg.gov.in 
3. educationandhra.com

इस साल आंध्र प्रदेश बोर्ड के द्वारा कक्षा 11वीं का एग्जाम 27 फरवरी से 16 मार्च के बीच आयोजित किया गया था. वहीं, 12वीं का एग्जाम 28 फरवरी से 18 मार्च के बीच आयोजित किया गया था. साल 2018 में 12वीं की परीक्षा में 5,16,103 कैंडिडेट बैठे थे इसमें से 73.3 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. पूरे स्टेट में तेजवर्धन रेड्डी ने 992 अंकों के साथ 12वीं में टॉप किया था.

Related Articles

Back to top button