विशाखापट्टनम: रेत की खुदाई करते टाइम दो मजदूरों की हुई मौत, कई घायल

विशाखापट्टनम के पयकरोपेटा में टंडवा नदी के पास रेत की खुदाई के दौरान दो मजदूरो की मौत हो गई। ये हादसा सोमवार रात हुई। इन दो मजदूरों के साथ ही दो अन्य व्यक्ति भी इस हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल दोनों घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती  गया है। 

स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि छह लोगों का समूह पूर्वी गोदावरी से नदी पार करके विशाखापत्तनम जिले के अरतलकोटा में आया गया था। उन्होंने कहा कि वे टंडवा नदी से रेत का खनन कर रहे थे क्योंकि नदी में और रेत नहीं है। हालांकि ये नदी जो बहुत पहले सूख गई थी इस वजह से इसमें पानी ना होने के कारण अधिक मात्रा में रेत मौजूद था।

जब वह लोग रेत निकाल रहे थे, जो 10 से 15 फीट तक थी। तो मिट्टी का अंबार बड़ी मात्रा में उनके उपर गिर गया और वह श्रमिक जिंदा दफन हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को रेत से बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां फिलहाल उनका उपचार चल रहा है। 

Related Articles

Back to top button