अमेरिकाः फ्लोरिडा में रनवे से फिसलकर नदी में गिरा बोइंग 737 विमान, सभी यात्री सुरक्षित

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक विमान रनवे से फिसलकर नदी में जा गिरा. इस विमान में 7 क्रू मेंबर समेत 140 लोग सवार थे. सभी लोग सुरक्षित निकाल लिए गए हैं.

अमेरिका के फ्लोरिडा के जैक्शनविले में एक विमान ‘बोइंग 737’ रनवे से फिसलकर नदी में जा गिरा. विमान नवल एयर स्टेशन जैक्शनविले के रनवे से उड़ा और सीधे सेंट जॉन्स नदी में जा गिरा. इस विमान में 140 लोग थे. हालांकि सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

इस विमान में 133 लोग और 7 क्रू मेंबर शामिल थे. घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य के लिए मरीन यूनिट को बुला लिया गया.

घटना स्थल पर मरीन यूनिट पहुंच चुकी है. राहत और बचाव कार्य जारी है. नौसेना के अधिकारी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. लोगों को निकाला जा राह है किसी को चोट नहीं आई है. घटना कैसे घटी इस बात को लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है.

जैक्शनविले के मेयर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हमारा एक विमान नदी में चला गया है. हमने अपने फायर ऐंड रेस्क्यू को घटना की जानकारी दे दी है. वह अपने काम में लग गए हैं. अपने एक अन्य ट्वीट में मेयर ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Related Articles

Back to top button