Box Office : जारी है एवेंजर्स का तूफ़ान, ऐसे हुई कमाई 400 करोड़ पार

हॉलीवुड फिल्म Avengers Endgame एवेंजर्स एंडगेम का ये तूफ़ान भारतीय बॉक्स ऑफ़िस को उजाड़ देगा ये तो पता था लेकिन इतने लंबे समय तक कमाई का सैलाब चलता रहेगा ये किसी ने सोचा भी नहीं था और अब हाल ये है कि कई भारतीय फिल्मों की कमाई को पीछे छोड़ एवेंजर्स ग्रॉस कलेक्शन के साथ 400 करोड़ रूपये के पार पहुंच गई है l  

जो और एंथोनी रूसो के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भारत में अपनी रिलीज़ के दो हफ़्ते में ग्रॉस कलेक्शन के साथ 402 करोड़ 80 लाख रूपये की कमाई तक पहुंच गई है जबकि नेट कलेक्शन 338 करोड़ 35 लाख रूपये हो गया है l 14 वें दिन यानि इस गुरूवार को एवेंजर्स एंडगेम को 4 करोड़ 90 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है l इस फिल्म को पहले हफ़्ते में 260 करोड़ 40 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था और दूसरे हफ़्ते में 77 करोड़ 95  लाख रूपये का l ये कमाई का एक ऐसा तूफ़ान है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है l

एवेंजर्स जिस तेज़ी से कलेक्शन कर रही है,  भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली कई फिल्मों की कमाई पीछे छूट गई है l कृष 3, उरी सर्जिकल स्ट्राइक, आमिर खान की धूम 3, सलमान खान की सुल्तान और दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह शाहिद कपूर की पद्मावत को पीछे छोड़ने के बाद  एवेंजर्स एंडगेम ने सलमान खान और हर्षाली मल्होत्रा की बजरंगी भाईजान  के 320 करोड़ 24 लाख रूपये  को भी मात दे दी है l

आज के कलेक्शन के साथ  सलमान खान और कटरीना कैफ की टाइगर ज़िंदा है के 339 करोड़ 16 लाख रूपये के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को भी मात मिल जायेगी l इसके बाद आमिर खान की पीके 340 करोड़ 80 लाख रूपये,  रणबीर कपूर की संजू 342 करोड़ 86 लाख रूपये और सबसे अधिक माने वाली आमिर खान की दंगल के 387 करोड़ 38 लाख रूपये की कमाई का नंबर आने वाला है l 

साल 2017 में आई बाहुबली – द कन्क्लूजन के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफ़िस पर 510 करोड़ 99 लाख रूपये का कलेक्शन किया था l ये रिकॉर्ड अभी दूर है लेकिन असंभव नहीं l

भारत में इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु को मिला कर 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था लेकिन स्टूडेंट ऑफ द ईयर की रिलीज़ के बाद अब स्क्रीन्स की संख्या कम हो गई है l इस फिल्म के पिछले भाग एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने 31 करोड़ 30 लाख से ओपनिंग ली थी। तब उसे भारत में 2000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया, जिसमें से एक हजार के करीब थियेटर्स में ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु के डब वर्जन में रिलीज़ हुई थी।

एवेंजर्स एंडगेम को लेकर भारत सहित दुनिया में इसलिए भी उत्साह है क्योंकि ये थैनोस के ख़िलाफ़ मार्वल सुपरहीरोज़ की आख़िरी जंग है। इस बार भी आयरनमैन, हल्क, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडरमैन, थोर, कैप्टन मार्वल और एंटमैन सभी मिल कर धावा बोल रहे हैं l इनफिनिटी वॉर की तरह इस बार भी रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफेलो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, पॉल रड और ब्री लार्सन जैसे सितारे हैं।

Related Articles

Back to top button