बाबा जगन्नाथ मंगलवार को स्वस्थ हो गए: धर्म
पिछले एक पखवाड़े से अस्वस्थ चल रहे बाबा जगन्नाथ मंगलवार को स्वस्थ हो गए। परंपरा के अनुसार बाबा को मंगलवार को परवल का जूस पिलाया गया। इसके बाद अब बाबा बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ बुधवार को नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इसके बाद गुरुवार से रथयात्रा का मेला शुरू हो जाएगा। भगवान जगन्नाथ का पट सुबह पांच बजे खुला। पुजारी पं राधेश्याम पांडेय द्वारा सुबह विधि विधान के साथ पूजन करने के बाद पट खुला तो उपस्थित भक्तों के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।