वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ चौके-छक्के लगाएंगी: आनंद महिंद्रा
देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने केंद्र सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद थी कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ चौके-छक्के लगाएंगी. महिंद्रा ने कहा- ‘मैंने पहले ट्वीट करके लिखा था कि मुझे उम्मीद है कि निर्मला सीतारमण जी कुछ चौके-छक्के लगाएंगी. लेकिन उन्होंने सिंगल लेकर रन-रेट आगे बढ़ाने का फैसला किया है. बड़े कदम उठाकर इकोनॉमी को बढ़ाने की जगह उन्होंने लंबी पारी पर नजर रखी है.’