गाय को सड़क और खेत में नहीं छोड़ें, नहीं तो जुर्माना देना होगा: योगी
यूपी के मुख्यमंत्री ने शनिवार को 8.5 करोड़ रुपए की लागत से नौ एकड़ में बने कान्हा उपवन और गोशाला का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश के 70 जनपदों में गोशाला की व्यवस्था हो चुकी है. अब तक 4.5 लाख गोवंश को रखने की व्यवस्था की गई है. इसके पहले कान्हा उपवन और गोशाला के लोकार्पण के दौरान उन्होंने कहा कि कान्हा उपवन और गोशाला में 1200 से 1500 गोवंश रखने की व्यवस्था होगी. उन्होंने गोपालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गोवंश हमारी आस्था के प्रतीक हैं. हमें इनकी सेवा करनी चाहिए. गोपालक दूध निकालने के बाद गाय को सड़क और खेत में नहीं छोड़ें, नहीं तो उन्हें जुर्माना देना होगा.