बारिश बनी आफत 14 लोगों की मौत: लखनऊ
प्रदेश के विभिन्न जिलों लगातार बारिश से बृहस्पतिवार को दर्जनों कच्चे मकान, दीवार, पेड़, बिजली के खंभे,और तार गिर गए। इनसे हुए हादसों के चलते पूर्वांचल में छह लोगों की मौत हो गई। अवध के जिलों में लगातार बारिश से रायबरेली में तीन, बाराबंकी व सीतापुर में दो व अंबेडकरनगर में एक महिला की जान चली गई। अवध में बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र की नई बस्ती मजरा टाईकला निवासी छत्रपाल चौहान की पुत्री मंजू (4) व अंजू (5) बाबा रामप्रीत के साथ खेत गईं थी। दोनों बच्चियां खेलते हुए खेत के किनारे सड़क के लिए खोदे गए गड्ढे के पास जा पहुंची।