दिल्ली में बारिश का इंतजार खत्म
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को दोपहर बाद अंधेरा छा गया और इसके साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई. साथ ही दिल्ली में बारिश का इंतजार खत्म हो गया. दिल्ली एनसीआर में जोरदार बारिश हो रही है. बारिश से पहले आंधी चली, जिसकी वजह से हवा की गति बहुत तेज रही. बादलों और सूरज की लुकाछिपी के बीच सोमवार दोपहर गुरुग्राम में बारिश हुई. दिल्ली और करीबी इलाकों मे जैसे ऊपर वाले ने दुआएं सुन ली हैं. दिन में अंधेरा छा गया है. तापमान गिर गया और लोगों को शिद्दत वाली गर्मी से राहत मिल गई है. तेज हवाएं भी चल रही है और कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो रही है.