पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा संशय अब भी बरकरार: कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा इसे लेकर संशय अब भी बरकरार है। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी इस्तीफा दे चुके हैं और उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी जल्द ही कोई अध्यक्ष ढूंढ ले। वहीं पार्टी इस मुद्दे का समाधान निकालने में असमर्थ लग रही है। राहुल गांधी की एक हफ्ते के लिए विदेश यात्रा पर जाने की योजना है। इसपर पार्टी के सूत्रों का कहना है कि ऐसे में वह अपने लिए नया अध्यक्ष चुनने के लिए अनाधिकारिक तौर पर तय की गई 20 जुलाई की डेडलाइन को पूरा नहीं कर पाएंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘किसी के नाम को लेकर सहमति नहीं बन पाई है।’