अंसार अहमद शेख: यूपीएससी की परीक्षा में 371वीं रैंक हासिल की
‘अगर आपके इरादे पक्के हों तो आप जिंदगी में कोई भी मुकास हासिल कर सकते हैं’ ये लाइन महाराष्ट्र के जालान के छोटे से गांव में रहने वाले अंसार अहमद शेख पर एकदम फिट बैठती है। अहमद शेख ने महज 21 साल की उम्र में देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी की परीक्षा में 371वीं रैंक हासिल की। उनकी इस कामयाबी ने सभी को हैरत में ड़ाल दिया, क्योंकि जिस परिस्थिति में अंसार ने परीक्षा दी थी उसमें इतनी कठिन परीक्षा पास कर पाना किसी सपने से कम नहीं है। लेकिन अहमद की लगन और कड़ी मेहनत ने उनको उनके मुकाम तक पहुंचा ही दिया।