एक बार फिर ई-रिक्शा चलाने की तैयारी: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन

राजधानी दिल्ली में यात्रियों के लिए परिवहन की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) एक बार फिर ई-रिक्शा चलाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए डीएमआरसी ने निजी एजेंसियों से ई-रिक्शा उपलब्ध कराने की बात कही है. जो 3-4 किलोमीटर के दायरे में मुसाफिरों को फीडर सेवा मुहैया कराएंगे. मीडिया रिपोर्टस के मुताबित, अगर निजी एजेंसियां डीएमआरसी को ई-रिक्शा की सुविधा देने के लिए तैयार हो जाती हैं तो दिल्ली में जल्दी ही जनता को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा. डीएमआरसी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) लगे ई-रिक्शा चलाने की योजना बना रही है, जिसकी बुकिंग मोबाइल ऐप के जरिए की जा सकेगी. इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और ज्यादा संख्या में लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button