ओवर थ्रो के नियम में बदलाव किया जा सकता: एमसीसी
वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले को शायद ही कभी भूला जा सकता है। खास तौर पर मैच के आखिरी पलों में मार्टिन गप्टिल के थ्रो पर गेंद बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर बाउंड्री के बाहर चला गया। इस गेंद पर इंग्लैंड को कुल 6 रन मिले थे और इस पर बड़ा विवाद हुआ था। मैच के बाद इस पर काफी बहस भी हुई कि इंग्लैंड को छह रन मिलने चाहिए थे या नहीं। खैर फाइनल में जो भी हुआ वो इतिहास बन चुका है पर अब ओवर थ्रो के नियम में बदलाव किया जा सकता है। एमसीसी अपनी अगली बैठक में ओवर थ्रो के नियम में सुधार कर सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले भी आईसीसी ने दो नियमों में बदलाव किए थे।