सुमित नागल ने सेबेस्टियन ओफनर पर जीत हासिल कर ली
भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने पांचवीं वरीय सेबेस्टियन ओफनर पर जीत हासिल कर ली है। अब वह एटीपी 500 हैम्बर्ग यूरोपियन ओपन के मुख्य ड्रॉ से एक जीत दूर हैं। विश्व रैंकिंग में शीर्ष 200 के करीब पहुंचने वाले नागल ने दुनिया के 138वें नंबर के ऑस्ट्रिया के खिलाड़ी को क्लेकोर्ट टूर्नामेंट के पहले दौर में 7-5, 6-2 से पराजित किया।