खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा- 2028 के ओलिंपिक में भारत को टॉप 10 में चाहते है देखना

खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने शुक्रवार को कहा कि वह 2028 के लॉस एंजिलिस ओलिंपिक की पदक तालिका में भारत को शीर्ष 10 में देखना चाहते हैं.उदयीमान टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी (Mudit Dani) के इंस्टाग्राम कार्यक्रम ‘इन द स्पॉटलाइट’ में रिजिजू ने कहा, ‘आने वाले दिनों में, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि स्पर्धाओं में हमारी (भारत की) भागीदारी बढ़े और हमारी सफलता दर (ओलिंपिक खेलों में) काफी अधिक होनी चाहिए.’2028 ओलिंपिक में टॉप 10 में भारत को लाना चाहते हैं रिजिजू
रिजिजू ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य 2028 तक भारत को शीर्ष 10 ओलंपिक राष्ट्रों में से एक बनाना है. यह लक्ष्य मैंने भारतीय ओलंपिक संघ और सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ मिल कर तय किया है. इसके लिए हमने कुछ योजनाओं और रणनीतियों पर काम किया है.’

ओलिंपिक के लिए कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं रिजिजू

कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण 2020 के टोक्यो ओलिंपिक को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसके बाद 2024 ओलंपिक की मेजबानी पेरिस करेगा जबकि 2028 की मेजबानी की अधिकारी लास एंजिलिस को मिला है. रिजिजू ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत 2024 खेलों में बेहतर प्रदर्शन करेगा, लेकिन ज्यादा ध्यान 2028 सत्र पर होगा.

उन्होंने कहा, ‘मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि 2028 तक हम ओलिंपिक में शीर्ष दस देशों में से एक होंगे और 2024 तक, हम बेहतर करेंगे. शीर्ष 10 का लक्ष्य कुछ ऐसा है जिसे हमें 2028 ओलंपिक तक हासिल करना है.’मंत्री ने कहा कि इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पहले से ही कई कार्यक्रम शुरू किए हैं जैसे कि ‘खेलो इंडिया गेम्स’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट.

उन्होंने कहा, ‘भारत को ओलिंपिक में सफल होने की आवश्यकता है और इसीलिए हमने देश में खेल संस्कृति की शुरुआत की हैं. जिसमें विभिन्न प्रकार की सहायता प्रणाली और जमीनी स्तर पर प्रेरणा के अलावा ‘खेलों इंडिया’, ‘ फिट इंडिया’ जैसे पहल की गयी है.’

Related Articles

Back to top button