श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे, ये है वजह ..
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होना है। भारत के प्लेइंग XI को लेकर माथापच्ची होना तय नजर आ रहा है। अभी देखा जाए तो छह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका प्लेइंग XI में खेलना तय सा नजर आ रहा है, लेकिन बाकी बचे पांच कौन से खिलाड़ी होंगे, इस पर थोड़ा सस्पेंस बना हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, इनकी जगह तो प्लेइंग XI में तय नजर आ रही है, लेकिन बाकी जगह कौन भरेगा इसको लेकर माथापच्ची होना तय नजर आ रहा है।
कौन लेगा श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की जगह?
श्रेयस अय्यर ने अभी तक महज सात टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह मजबूत कर चुके हैं। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दोनों ही सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में इन दोनों की जगह किसे लिया जाए, इस पर बहस जारी है। सूर्यकुमार यादव प्लेइंग XI में श्रेयस अय्यर को रिप्लेस कर सकते हैं, जबकि ईशान किशन या केएस भरत में से कोई एक ऋषभ पंत की जगह लेगा। केएस भरत पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, हालांकि उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। माना जा रहा है कि वह टीम मैनेजमेंट की विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद हैं फिलहाल।
केएल राहुल की वापसी के बाद शुभमन गिल की जगह मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन अब दोनों को साथ में प्लेइंग XI में जगह दी जा सकती है, लेकिन उसके लिए सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठाना पड़ सकता है, जो फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है। गिल ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल में हाल में बड़ी पारियां खेली हैं और बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट में भी दमदार शतक लगाया था। ऐसे में उनकी फॉर्म को देखते हुए उनका प्लेइंग XI में जगह बनाना तय नजर आ रहा है।
सूर्यकुमार यादव ने अभी तक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह जिस तरह से स्पिन के खिलाफ अटैक करते हैं, उनको प्लेइंग XI में मौका दिया जा सकता है। अब अगर ये दोनों आते हैं, तो ऐसे में केएल राहुल की जगह खतरे में पड़ सकती है। अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट अंत में क्या फैसला लेता है।
कैसा होगा बॉलिंग अटैक?
मोहम्मद शमी के साथ मोहम्मद सिराज पेस अटैक का जिम्मा संभाल सकते हैं, वहीं स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को प्लेइंग XI का टिकट मिल सकता है, हालांकि अक्षर पटेल भी सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं, ऐसे में उनके और कुलदीप के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।