लोजपा के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पासवान का निधन
बिहार के समस्तीपुर से सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पासवान का आज (रविवार) दोपहर निधन हो गया है. उन्हें 12 जुलाई की रात दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भर्ती करने के बाद उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही थी. बता दें कि रामचंद्र पासवान लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई थे.