कर्नाटक के लोगों को फैसला लेने का मौका मिले: शिवसेना
कर्नाटक में जारी सियासी संकट को लेकर शिवसेना ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने लिखा है कि कर्नाटक में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. ऐसे में केंद्र सरकार मूकदर्शक क्यों बनी है. शिवसेना ने कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन लगाने या सरकार को भंग करने और नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की है. शिवसेना ने कहा कि कर्नाटक के लोगों को फैसला लेने का मौका मिले.