दिल्ली कांग्रेस में नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया
कांग्रेस की दिग्गज नेता और दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. अजय माकन के इस्तीफे के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की कमान 81 साल की शीला ही संभाल रही थीं. शीला लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सीट भले न दिला सकी हों, लेकिन पार्टी को तीसरे स्थान से दूसरे पर लाकर विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने उम्मीदें जरूर पैदा कर दीं. ऐसे में उनके अचानक निधन के बाद एक बार फिर दिल्ली कांग्रेस में नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया है.