वोडाफोन-आइडिया ने मीडिया प्लेटफॉर्म ZEE5 के साथ पार्टनरशिप की
जियो से टक्कर लेने के लिए वोडाफोन-आइडिया ने अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा देने का एलान किया है. वोडाफोन-आइडिया ने मीडिया प्लेटफॉर्म ZEE5 के साथ पार्टनरशिप की है और एलान किया है ये उसके यूजर्स को इसका सब्सक्रिप्शन मिलेगा. बता दें कि ZEE5 वो प्लेटफॉर्म है जिस पर यूजर मूवीज, टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज का आनंद उठा सकते हैं. ZEE5 के थियटर ऐप पर यूजर्स जुलाई महीने में 9 लाइव शो भी देख सकते हैं. चैनल पर हर बुधवार और शुक्रवार को रात 9 बजे दो नए प्ले भी ऐड किए जाएंगे. वोडाफोन-आईडिया के मार्केटिंग डायरेक्टर ने इस पार्टनरशिप की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ”हम ZEE5 के साथ पार्टनरशिप को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस पार्टनरशिप की वजह से थियटर के प्रोडक्शन और उसकी पहुंच में बढावा होगा. थियटर को दूसरे प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं मिलती है.’