बिहार के 12 जिलों में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई
बिहार, यूपी, मध्यप्रदेश, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ से हालात खराब हैं. बिहार के 12 जिलों में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है. अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ के कारण 85 लाख लोगों ने घर-बार छोड़ दिया है. असम के 20 जिलों में तीन हजार से ज्यादा गांव और 38 लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ की मार झेल रही है. असम में अब तक मरने वालों की संख्या 77 के पार जा चुकी है.