पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आम लोगों तक पहुंच बनाने और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिये पार्टी का हेल्पलाइन नंबर (9137091370) और वेबसाइट ‘www.didikebolo.com’ का शुभारंभ किया. ममता ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरे राज्य में लोगों के बीच जाएंगे और उनकी शिकायतें सुनेंगे. ममता ने तृणमूल कांग्रेस के विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा, “लोग हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट के जरिये सीधे हमसे जुड़कर अपने मुद्दों पर बात कर सकते हैं. हम उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे.” उन्होंने कहा, ”अगले सौ दिनों में पार्टी के एक हजार से अधिक नेता और कार्यकर्ता राज्य के 10 हजार गांवों में जाएंगे और स्थानीय लोगों के साथ समय बिताकर उनकी शिकायतों का निपटारा करने का प्रयास करेंगे.”
Related Articles
हरियाणा में पहली बार सामने आए 795 नए केस, दुष्यंत चौटाला के दो नजदीकी भी पाए गए पॉजीटिव
July 18, 2020
हरियाणा के चार हजार से अधिक प्राइमरी व अपर प्राइमरी कक्षाओ में नहीं है महिला शिक्षक, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान
September 13, 2020