संत समाज नए सिरे से मोर्चा खोलेगा: राम मंदिर निर्माण
राम मंदिर निर्माण के लिए संत समाज नए सिरे से मोर्चा खोलेगा। इसके लिए 10 अगस्त को राजधानी के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में देशभर के संतों का जमावड़ा लगेगा। इस दौरान संत राम मंदिर विवाद की जल्द सुनवाई के लिए ‘पंचायत नहीं निर्णय चाहिए’ का नारा देंगे। अखिल भारतीय संत समिति ने बहाने बनाकर मंदिर विवाद की सुनवाई टालने का आरोप लगाया है। समिति ने कार्यक्रम में देशभर के पांच हजार प्रमुख संतों को आमंत्रित किया है। इनमें कई शंकराचार्य भी हैं।