महाराष्ट्र के सांगली जिले में ग्रामीणों से भरी नाव पलट गई 9 की मौत
सांगली जिले में ग्रामीणों से भरी नाव पलट गई. पलुस ब्लॉक के भामनाल के पास गुरुवार को हुए इस हादसे में 9 ग्रामीणों की मौत हो गई. इस नाव में 27-30 ग्रामीण सवार थे. प्रशासन ने 16 लोगों को बचा लिया गया है. बाकी ग्रामीण की तलाश की जा रही है.
महाराष्ट्र में बाढ़ की विभीषिका विकराल होती जा रही है. बाढ़ के चलते लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. रक्षा मंत्रालय का कहना है कि लगातार बारिश और जलाशयों के पानी छोड़े जाने के कारण महाराष्ट्र और कर्नाटक में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. दोनों राज्यों में प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं इसके लिए सेना सेना भी मदद कर रही है. महाराष्ट्र और कर्नाटक में लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाके से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा