दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां बेखौफ बदमाश आए दिन अपने कारनामों को अंजाम देते नजर आते हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के अमन विहार इलाके से सामने आया है. जहां नाइट पैट्रोलिंग के दौरान एक कार रोकने की कोशिश कर रहे कविंदर नामक कॉन्स्टेबल को बदमाशों ने कार से काफी दूर तक घसीटा. यहीं नहीं उन लोगों ने कॉन्स्टेबल की सरकारी पिस्टल भी छीन ली. दरअसल कॉन्स्टेबल कविंदर और राजेश नाइट पैट्रोलिंग कर रहे थे कि तभी उन्हें एक ब्रेजा कार आती हुई दिखी. तभी कॉन्स्टेबल ने कार को रोकने का इशारा किया. कार में बैठे बदमाशों ने कार रोकने के बजाए उसकी स्पीड बढ़ाकर पुलिसवालों पर चढ़ाने की कोशिश की लेकिन कॉन्स्टेबल कविंदर ने साइड में कूद कर अपनी जान बचाई. जिसके बाद कॉन्स्टेबल कविंदर ने अपनी पिस्टल से कार का शीशा तोड़ दिया. लेकिन बदमाशों ने कार से ही कविंदर का हाथ पकड़ लिया और उन्हें घसीटते हुए काफी दूर तक ले गए.