मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख को देखते हुए पुलिस महकमे में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। गृह विभाग ऐसे अफसरों का कच्चा चिट्ठा जुटा रहा है जिनसे पुलिस महकमे और सरकार की बदनामी हो रही है। माना जा रहा है कि सीएम के रूस से लौटने और त्योहारों के बाद कई पुलिस कप्तान व मुख्यालय पर तैनात कुछ पुलिस अफसरों को बदला जा सकता है। सूत्रों की मानें तो सीएम तक कई पुलिस अफसरों की सीधी शिकायत पहुंची थी। रूस रवाना होने से पहले सीएम ने शनिवार को ऐसे अफसरों को चिह्नित कर जमकर फटकार लगाई और कार्रवाई की चेतावनी दी थी। कुछ जिलों के कप्तानों से तो वे बेहद खफा नजर आए।