श्रीनगर में बाइक पर आए आतंकियों ने दुकानदार की गोली मारकर की हत्या
श्रीनगर में आतंकियों ने गुरुवार शाम को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि ये आतंकी बाइक पर सवार होकर आए थे.
श्रीनगर के परिमपोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइक सवार आतंकियों ने व्यक्ति को गोली मारी. व्यक्ति उस समय अपनी दुकान बंद कर रहा था. इसके बाद फरार हो गए. घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने वारदात का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. बताया गया कि वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए आतंकियों की तलाश के लिए अभियान चलाया गया. लेकिन सफलता नहीं मिली.