सचिन तेंदुलकर के पानी में बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते ,वीडियो देख फैन हुए हैरान
दुनिया के महानतम क्रिकेटर में शुमार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने दो दशक से ज्यादा भारत के लिए क्रिकेट खेला। सचिन के नाम विश्व क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए सचिन ने लगातार मेहनत की और इसके लिए उन्होंने कई बार खुद को मुश्किल हालात में डाला। सचिन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पानी में बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।
46 साल के भारतीय दिग्गज सचिन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सचिन ने लिखा, “खेल के प्रति प्यार और जुनून आपको हमेशा ही अभ्यास करने के नए तरीके इजात करने में मदद करता है और इन सबसे बढ़कर जो बात है कि आप उसका भरपूर मजा उठाएं जो भी करें”
साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेलने वाले सचिन न पानी पर बल्लेबाजी प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है। इसमें उनको गेंदबाज पानी वाले नेट्स पर गेंदबाजी करता दिखता है। कई गेंद सचिन उसमें से छोड़ते हैं जबकि कुछ पर वो शॉट लगाते हैं। इसमें एक गेंद तो सचिन के हेलमेट पर भी आकर लगती है।
‘क्रिकेट के भगवान का दर्जा हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम विश्व क्रिकेट में 100 शतक हैं। उन्होंने वनडे में 49 जबकि टेस्ट में 51 शतक बनाए हैं। सचिन के नाम 200 टेस्ट मुकाबलों में कुल 15921 जबकि 463 वनडे मैच में 18426 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।