Ind vs WI रोहित शर्मा के लिए साल 2019 काफी अच्छा बीता और उन्होंने बनाए जमकर रन….
Ind vs WI 3rd ODI: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए साल 2019 काफी अच्छा बीता और उन्होंने जमकर रन बनाए। ओपनर के तौर पर वो इस साल काफी सफल रहे और उनकी सफलता इस बात से साबित होती है कि उन्होंने एक साल में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का गौरव हासिल किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक वनडे में 8 रन बनाते ही उन्होंने बतौर ओपनर एक नया इतिहास रच दिया।
रोहित शर्मा ने तोड़ा सनथ जयसूर्या का 22 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
बतौर ओपनर एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम पर था। पर अब रोहित शर्मा (बतौर ओपनर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में) उनसे आगे निकल गए हैं और उन्होंने जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है। सनथ जयसूर्या ने साल 1997 में ओपनर के तौर पर 2387 रन बनाए थे। ओपनर के तौर पर पिछले 22 साल से जयसूर्या का रिकॉर्ड कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया था। पर अब रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पारी में 8 रन बनाते ही उनसे आगे निकल गए। हालांकि इस मामले में तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं।
बतौर ओपनर एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप तीन ओपनर बल्लेबाज-
रोहित शर्मा- 2442 रन (2019)
सनथ जयसूर्या- 2387 रन (1997)
वीरेंद्र सहवाग- 2355 रन (2008)
2019 के आखिरी वनडे में रोहित ने खेली 63 रन की पारी
साल 2019 में भारत के आखिरी वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 8 चौके व एक छक्का लगाया। ओपनर के तौर पर साल 2019 में ये रोहित शर्मा का 20वां अर्धशतक था। वैसे एक साल में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम पर है। उन्होंने साल 2017 में कुल 21 अर्धशतक लगाए थे।
बतौर सलामी बल्लेबाज एक साल में सबसे ज्यादा 50+ रन स्कोर
सनथ जयसूर्या – 21 (1997)
रोहित शर्मा – 20 (2019)
सईद अनवर – 20 (1996)
गैरी कर्स्टन – 20 (2000)