दोषियों के वकील ने फांसी पर रोक के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में दायर की याचिका
Nirbhaya Case: निर्भया मामले में डेथ वारंट जारी होने के बाद एक फरवरी को चारों दोषियों को होने वाली फांसी टल सकती है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, चारों दोषियों (अक्षय सिंह ठाकुर, मुकेश सिंह, विनय कुमार शर्मा और पवन कुमार गुप्ता) की फांसी पर रोक के लिए वकील एपी सिंह ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की है।
दोषियों के वकील ए.पी. सिंह ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर करते हुए फांसी की तारीख 1 फरवरी पर रोक लगाने की मांग की है। याचिका को लेकर तर्क दिया गया है कि नियमानुसार एक ही अपराध में सभी विकल्पों के समाप्त होने से पहले फांसी नहीं दी जा सकती है। इसके लिए वकील ने Delhi prison Rules का हवाला दिया है।
नियमानुसार, एक फरवरी को होना नामुमकिन है, क्योंकि किसी भी दोषी को फांसी देने से 14 दिन पहले उसे इसके बारे में बताना जरूरी होता है। इसी के साथ एक ही अपराध में सभी दोषियों को एक साथ फांसी देने का भी नियम है। इनमें से दोनों ही नियमों को पालन करने की स्थिति में एक फरवरी को फांसी होना मुश्किल है।
यहां पर बता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा डेथ वारंट के मुताबिक, दो दिन बाद यानी एक फरवरी को दिल्ली की तिहाड़ जेल संख्या-3 में चारों दोषियों को फांसी दी जानी है। इसके लिए जेल प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है।