आज केजीएमयू में मां शारदालय मंदिर का लोकार्पण करने पहुंचें CM योगी….
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में मां शारदालय मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। अब मंदिर का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी शनिवार को करेंगे। इसके बाद कन्वेंशन सेंटर में लोगों को संबोधित करेंगे।
केजीएमयू में हर वर्ष बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान सभी छात्र, छात्राएं, शिक्षक मां सरस्वती की पूजा करते हैं। अब सीएसआर फंड से स्थाई मंदिर का निर्माण कराया गया है। इसका नाम मां शारदालय रखा गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री 11 बजे मंदिर का लोकार्पण करने पहुंचेंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, पद्मविभूषण डॉ वीरेंद्र हेगड़े समेत कई विशिष्ट लोग मौजूदगी दर्ज कर सकते हैं।