दिल्ली के पर्यटन स्थलों को कोरोना वायरस के खतरे के वजह से 31 मार्च तक किया गया बंद
कोरोना वायरस का असर अब पर्यटन स्थलों पर भी पड़ रहा है। कोरोना वायरस की वजह से कुतुब मीनार को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह फैसला एहतियातन लिया गया है। अब यहां पर 31 मार्च तक किसी भी शख्स को यहां पर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए दिल्ली में स्कूल-कॉलेज समेत सभी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है।
जिम, नाइट क्लब और स्पा को भी आगामी 31 मार्च तक बंद
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर स्कूल, कॉलेज, सिनेमा, आंगनबाड़ी के बाद अब सभी जिम, नाइट क्लब और स्पा को भी आगामी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। इसके अलावा, कहीं पर भी 50 लोगों से अधिक की भीड़ एकत्र होने की अनुमति नहीं दी जाएगी, चाहे वह कार्यक्रम सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या परिवारिक ही क्यों न हो।
केजरीवाल ने कहा कि अभी इसमें शादी को शामिल नहीं किया गया है, लेकिन लोगों से अपील की जा रही है कि संभव हो सके तो वह शादी के कार्यक्रम को कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। सभी एमसीडी कमिश्नर और एसडीएम को सार्वजनिक स्थानों पर बड़े पैमाने पर मोबाइल वॉश बेसिन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। उधर, कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर लगने वाला जनता दरबार अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।
एलोरा की गुफाएं भी बंद
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र में भी पर्यटन के बड़े केंद्र औरंगाबाद स्थित एलोरा की गुफाएं भी सात अप्रैल तक बंद दी गई है। इसी शहर में स्थित अन्य पर्यटन स्थल बीबी का मकबरा, दौलताबाद का किला सहित अन्य पर्यटन स्थलों को बंद रखने का निर्णय किया गया है।