पुलवामा जिले में पुलिस और CRPF की टीम पर हुआ आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

 जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस और CRPF की एक पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों ने पुलवामा के प्रीचू एरिया में एक ज्वाइंट नाका पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को गोली लग गई.

घायल अवस्था में उन्हें उप जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया. हालांकि एक पुलिसकर्मी को मृत घोषित कर दिया गया और दूसरे को श्रीनगर के SMHS अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्वाइंट पुलिस पार्टी ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर जमील अहमद ने इस बात की पुष्टि की है कि एक पुलिसकर्मी को मृत करार दे दिया गया है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिनका उपचार जारी है.

शहीद पुलिसकर्मी की शिनाख्त अनूप सिंह के रूप में हुई है, जो कि आईआरपी 10वीं बटालियन से थे. जबकि घायल की शिनाख्त मोहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई है. इस हमले के बाद पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और हमलावरों की खोजबीन शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button