आधी रात में घर के दरवाजे पर मगरमच्छ ने दी दस्तक, आप भी सीसीटीवी फुटेज की वीडियो देख हों जांएगे…
एक मगरमच्छ (Crocodile) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि आधी रात के वक्त घर के दरवाजे पर मगरमच्छ ने दस्तक दी है. सिर्फ इतना ही नहीं, मगरमच्छ दरवाजे पर चढ़ने की कोशिश भी कर रहा है और दरवाजे के पास दिवार पर लगे कछुए की फोटो को वह अपने जबड़े में पकड़ने की कोशिश भी कर रहा है. लेकिन वह नाकाम हो जा रहा है. यह वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रामेन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
यह वीडियो पुराना है लेकिन शेयर होने के बाद एक बार फिर से वायरल हो गया है. इस वीडियो को अबतक 4 हजार से अधिक व्यूज और 200 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर लोगों के मिलजुले कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह तो बेहद हैरानी की बात है कि मगरमच्छ घर के दरवाजे तक पहुंच गया. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, इस वीडियो ने तो मुझे डरा दिया.
How would that be when an alligator walks to your door and targets on the turtle on the wall?
At Florida via ABC pic.twitter.com/cd8t2BAt6J— Sudha Ramen IFS 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) May 29, 2020