भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी खेसारी और काजल के गाने ने मचाया धमाल, 10 करोड़ से अधिक बार….

खेसारी लाल यादव का नाम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जमकर चलता है. एक बेहतरीन गायक होने के साथ ही वो शानदार एक्टर भी हैं. अपने पॉपुलर गानों और सुपरहिट फिल्मों के कारण वह भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े नामों में शुमार हो चुके हैं. उनके किसी भी गाने या फिल्म का भोजपुरी फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. अब खेसारी का एक और गाना फैंस के बीच हिट हो चला है.

‘मेहंदी लगा के रखना’ का है हिट गाना

खेसारी और काजल राघवानी की फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ का गाना ‘कवन देवता के गढ़ल सवारल हउ’ इन दिनों खूब देखा जा रहा है. यूट्यूब पर इस गाने को जमकर सर्च किया जा रहा है.

गाने को खुद खेसारी लाल ने गाया है. इस गाने की पॉपुलैरिटी का हाल ये है कि अब तक यूट्यूब पर इसके 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस रोमांटिक गाने को श्याम देहाती ने लिखा है, जबकि रजनीश मिश्रा के म्यूजिक ने इसे जबरदस्त हिट बनाने में अहम रोल निभाया है.

2017 में आई थी सुपरहिट फिल्म

खेसारी और काजल की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे सुपरहिट ऑन-स्क्रीन जोड़ी में से है. दोनों की फिल्म मेहंदी लगा के रखना 2017 में आई थी, जिसके लिए खेसारी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था.

इससे पहले भी खेसारी के अलग-अलग गाने दर्शकों के बीच काफी हिट हुए हैं. अक्षरा सिंह और मोनालिसा के साथ भी उनकी जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया है.

खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी फिल्मों में कदम ‘साजन चले ससुराल’ से रखा. इस फिल्म ने उन्हें रातों रात भोजपुरी फिल्मों का सुपरस्टार बना दिया इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Related Articles

Back to top button