UP में कोविड-19 की 4.8 फीसद संक्रमण दर, अब तक 62 फीसद कोरोना मरीज हुए ठीक

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट (संक्रमण दर) अब 4.8 फीसद है। एक अगस्त से लेकर 11 अगस्त तक जांचे गए नमूनों में से 4.8 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जुलाई तक यह 3.9 फीसद के आसपास था। बीते दिनों में 90 हजार से लेकर एक लाख तक नमूने जांचे जा रहे हैं और जांच में काफी तेजी आई है। अब तक प्रदेश भर में 34,12,346 नमूने जांचे जा चुके हैं। वहीं लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, महाराजगंज व देवरिया में सबसे ज्यादा संक्रमण दर है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जिन जिलों में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट कम पाया गया है उनमें हाथरस, बागपत, महोबा, कासगंज व बुलंदशहर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 97,911 नमूनों की जांच की गई है और अभी तक 34,12,346 नमूनें जांचे जा चुके हैं। पूल टेस्टिंग के तहत पांच-पांच नमूनों के 3083 पूल की जांच की गई और इसमें से 522 पूल पॉजिटिव पाए गए। वहीं 10-10 नमूनों के 164 पूल जांचे गए और इसमें से 23 पूल पाजिटिव मिले हैं। प्रदेश में इस समय 49,347 एक्टिव केस हैं और इसमें से 21758 लोग होम आइसोलेशन में हैं। 1627 लोग प्राइवेट हास्पिटल में और 196 लोग होटल में आइसोलेट हैं। वहीं कोविड-19 के सरकारी अस्पतालों में 25,766 लोग अपना इलाज करवा रहे हैं।

यूपी में अब तक 62 फीसद कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ : बीते 24 घंटों में यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित 4583 नए रोगी मिले। अभी तक कुल 1 लाख 36 हजार 519 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में 4073 मरीज और स्वस्थ होने के साथ अब तक कुल 84661 रोगी ठीक हो चुके हैं। यानी 62 फीसद मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस 49347 हैं। वहीं, वहीं 55 और रोगियों की मौत के साथ अब तक कुल 2230 मरीज इस खतरनाक वायरस का शिकार बन चुके हैं।  पिछले 24 घंटे में जिन 55 लोगों की मौत हुई उनमें लखनऊ के सात, कानपुर के छह, गोरखपुर के पांच, बरेली के चार, वाराणसी, हरदोई व औरैय्या के तीन-तीन, महाराजगंज के दो और गाजियाबाद, प्रयागराज, झांसी, जौनपुर, मुरादाबाद, आगरा, बाराबंकी, अयोध्या, शाहजहांपुर, बस्ती, पीलीभीत, चंदौली, मथुरा, मुजफ्फरनगर, मिर्जापुर, बिजनौर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, भदोही, कानपुर देहात, बलरामपुर व श्रावस्ती का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

112 मुख्यालय के 12 और कर्मी कोरोना पॉजिटिव : 112 मुख्यालय में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 112 मुख्यालय के 12 और कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ध्यान रहे, मंगलवार को यहां 12 कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद 112 मुख्यालय को 48 घंटों के लिए सील कर दिया गया था। एडीजी 112 असीम अरुण का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी 24 कर्मियों को आइसोलेशन में रखा गया है। मुख्यालय भवन का सैनीटाइजेशन कराया जा रहा है। मुख्यालय सील होने से कॉल रिसीव करने का काम प्रभावित हुआ है, जिससे लोगों को पांच मिनट तक की कॉल वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है।

लखनऊ में 6893 व कानपुर में 4515 एक्टिव केस : यूपी में इस समय सबसे ज्यादा एक्टिव केस लखनऊ में 6893 हैं और दूसरे नंबर पर 4515 केस कानपुर में हैं। वहीं तीसरे नंबर पर 2347 मरीज वाराणसी में, चौथे नंबर पर 2126 केस प्रयागराज में और पांचवे नंबर पर गोरखपुर में 1845 एक्टिव केस हैं। वहीं, वहीं, अभी तक प्रदेश भर में 3412346 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button