फटे हुए दूध के इस्तेमाल से घर पर बनाएं सीरम, चेहरे पर आएगा निखार
सामग्री
कच्चा दूध- एक कप
नींबू- आधा नींबू
हल्दी- एक चुटकी
ग्लिसरीन – एक चम्मच
नमक- एक चुटकी
कैसे बनाएं
कच्चे दूध से फेस सीरम बनाने के लिए दूध में आधा नींबू निचोड़ लें. फिर इसे 20 से 25 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, जिससे यह अच्छी तरह से फट जाए. इसकी जगह आप फटे हुए दूध का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. दूध को जब गरम करेंगे तब इससे पानी अलग हो जाएगा. इसको ठंडा होने के लिए रख दें और ठंडा होने पर कपड़े से छान लें. अब फटे हुए दूध के पानी को एक बाउल में अलग निकाल लें. अब इस पानी में एक चुटकी नमक, 1 चम्मच ग्लिसरीन, 1 चुटकी हल्दी डालकर मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को एक कांच की शीशी में भर लें. आप इस फेस सीरम को फ्रिज में रखकर 2 से 3 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल
इस फेस सीरम को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक कॉटन पैड लें. इस कॉटन पैड को सीरम में डुबो लें. इसे समान रूप से पूरे चेहरे में घुमाते हुए लगाएं. जब ये सीरम पूरे चेहरे पर एक सार हो जाए तब चेहरे की हल्की उंगलियों से मसाज करें. अच्छे रिजल्ट्स के लिए सीरम का इस्तेमाल रात के समय करें और पूरी रात इसे चेहरे पर लगा रहने दें. अगले दिन सुबह चेहरा पानी से अच्छी तरह धो लें. आप देखेंगे कि आपका चेहरा बहुत ज्यादा ग्लोइंग हो गया है.
इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियों से भी छुटकारा मिलता है. साथ ही चेहरे के दाग धब्बे भी कम हो जाते हैं. वैसे तो ये होममेड सीरम पूरी तरह से प्राकृतिक है लेकिन इसका इस्तेमाल चेहरे पर करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें. इसके लिए अपने हाथ में थोड़ी देर सीरम को लगाकर चेक कर लें कि इससे आपको किसी तरह का इरिटेशन या खुजली न हो.