एक्ट्रेस काजल अग्रवाल पति गौतम के साथ ‘हनीमून’ के लिए हुई रवाना, सोशल मिडिया तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी
अभिनेत्री काजल अग्रवाल पति गौतम किचलू संग ‘हनीमून’ के लिए रवाना हो गई हैं, हालांकि उन्होंने बताया नहीं है कि हनीमून मनाने कहा जा रहीं. काजल ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कर जर्नी के बारे में प्रशंसकों को अपडेट किया.
शेयर तस्वीर में उनका कस्टम मेड कवर लगेज बैग दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरे तस्वीर वे उनका कस्टम मेड कवर पासपोर्ट नजर आ रहा है, जिसमें दोनों के अपने अपने बैग, पासपोर्ट पर नाम लिखा हुआ है.
उन्होंने एक तस्वीर में लिखा, ‘रेडी टू गो’, वहीं दूसरे में ‘बैग्स आर पैक्ड’ लिखा हुआ नजर आ रहा है.. इस महीने की शुरूआत में, काजल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पहले करवा चौथ उत्सव की तस्वीरें भी साझा की थीं.
काजल और गौतम की शादी 30 अक्टूबर को मुंबई में संपन्न हुई. शादी काफी ग्रैंड इवेंट में हुई और काफी सुर्खियों में भी रही.