बंगाल में सियासी हदें पार, दीवार पर लिखा- यदि टीएमसी के विरुद्ध एक भी वोट पड़ा तो…

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के मध्य राजनितिक खींचतान जारी है। राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के मध्य बंगाल के नदिया शहर में रविवार प्रातः वॉल राइटिंग वॉर देखने को मिला, जिसमें लोगों को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि यदि भाजपा को वोट दिया तो हत्या कर दी जाएगी। नदिया शहर में दीवार पर भाजपा को वोट देने वालों को धमकी दी गई है। इस प्रकार की वॉल राइटिंग नदिया के शांतिपुर क्षेत्र में देखने को मिली है। इस क्षेत्र से भाजपा के जगन्नाथ सरकार सांसद हैं तथा अरिन्दम भट्टाचार्य टीएमसी से MLA हैं।

वही दीवारों पर इस प्रकार धमकी भरे संदेश लिखने के पीछे शरारती तत्व मनोज सरकार का हाथ बताया जा रहा है। दीवार पर बांग्ला में लिखा है, ‘यदि टीएमसी के विरुद्ध एक भी वोट पड़ा तो हम खून की नदियां बहा देंगे। यदि भाजपा को एक भी वोट दिया तो आपको उसके परिणाम भुगतने होंगे।’

साथ ही दीवार पर लिखा इस प्रकार का संदेश तब सामने आया है जब भाजपा बंगाल में टीएमसी पर हिंसा का सहारा लेने का निरंतर आरोप लगा रही है। फिलहाल, नदिया की घटना से पूर्व शनिवार रात उत्तर 24 परगना शहर के बैरकपुर में असामाजिक तत्वों ने भाजपा के ऑफिस में आग लगा दी। इससे तनाव के हालात देखने को मिले। भाजपा ने इसके लिए टीएमसी को जिम्मेदार बताया है। आगजनी की यह घटना बैकतपुर से टीएमसी के MLA शीलभद्र दत्त के भाजपा में सम्मिलित होने के कुछ ही वक़्त पश्चात् देखने को मिली।

Related Articles

Back to top button