टेस्ट क्रिकेट में भारत के युवा गेंदबाजों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, टी-नटराजन ऐसा करने वाले पहले भारतीय…
भारत के युवा और अनुभवहीन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के आखिरी पांच विकेट 58 रनों के अंदर चटका दिए. कंगारू टीम की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
भारत के लिए पहली पारी में टी. नटराजन, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 3-3 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया.
अपने स्टार गेंदबाजों की चोटों से जूझ रही भारतीय टीम के इन अनुभवहीन गेंदबाजों का प्रदर्शन इसलिए भी तारीफ के लायक रहा, क्योंकि इनके पास टेस्ट क्रिकेट का अनुभव नहीं है और सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम है.
इस टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले गेंदबाज टी. नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल कर दिया और 3-3 विकेट अपने नाम कर बड़ा रिकॉर्ड बनाया.
टी. नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने एक साथ एक ही मैच में डेब्यू करते हुए 3-3 विकेट झटके.
ऐसा कारनामा 72 साल बाद एक बार फिर से हुआ है, जब भारत की तरफ से दो डेब्यू करने वाले खिलाड़ी एक ही टेस्ट पारी में तीन विकेट के क्लब में शामिल हुए.
टी. नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर से पहले भारत की तरफ से मंटु बनर्जी और गुलाम अहमद ने 1948-1949 में वेटस्इंडीज के खिलाफ कोलकाता में टेस्ट डेब्यू करते हुए 4-4 विकेट लिए थे.