सोने-चांदी की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी, जानें कितने बढ़े दाम
घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी दोनों ही धातुओं के भाव में इजाफा दर्ज किया गया है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने के भाव में 198 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस बढ़त से सोने का भाव 48,480 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। सिक्युरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में उछाल के चलते घरेलू बाजार में यह तेजी देखने को मिली है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 48,282 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
वहीं, चांदी की घरेलू हाजिर कीमत में मंगलवार को भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। चांदी के हाजिर भाव में 1,008 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है। इस तेजी से चांदी का भाव 65,340 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि चांदी इससे पिछले सत्र में 64,332 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो मंगलवार को सोना बढ़त के साथ 1843 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी भी बढ़त के साथ 25.28 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी।
वायदा बाजार में सोना
मंगलवार शाम सोने की घरेलू वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार शाम पांच फरवरी 2021 के वायदा के सोने का भाव 0.21 फीसद या 101 रुपये की तेजी के साथ 48,995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा पांच अप्रैल 2021 के सोने का वायदा भाव इस समय 0.30 फीसद या 148 रुपये की तेजी के साथ 49,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
वायदा बाजार में चांदी
चांदी की घरेलू वायदा कीमतों की बात करें, तो मंगलवार शाम इसमें भी इजाफा देखने को मिला है। इस समय एमसीएक्स पर पांच मार्च 2021 की चांदी का वायदा भाव 0.93 फीसद या 611 रुपये की तेजी के साथ 66,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।