इसी महीने देश में लॉन्च होंगी ये कारें, मिलेगा कम बजट में शानदार माइलेज
ईंधन की कीमतें आसमान छूने के साथ, हाई माइलेज वाली कार को लेकर बाजार में डिमांड लगातार बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप भी नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं और अपका बजट काफी कम है। तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं उन कारों के बारे में जो महज 5 लाख के अंदर भारतीय बाजार में आसानी से उपलब्ध है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो
कीमत- 3,25,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
इस सूची की पहली कार Alto है। मारुति सुजुकी ऑल्टो की कीमत 3,25,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। यह 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 48PS की पॉवर और 69Nm का टॉर्क देने में सक्षम है, इसके साथ ही यह इंजन 5-स्पीड MT के साथ जोड़ा गया है। ऑल्टो पेट्रोल एमटी के माइलेज की बात करें तो यह 22.05kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
डैटसन रेडी गो (Datsun redi-GO)
कीमत- 3.83 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है
मारुति सुजुकी के साथ ही डैटसन कंपनी ने भी 4 लाख रुपये से कम में आपके लिए अच्छी हैचबैक डैटसन रेडी गो (Datsun redi-GO) इंडियन मार्केट में पेश की है, जिसकी कीमत 3.83 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। 799 cc के पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन वाली इस सस्ती हैचबैक की माइलेज 20.71 kmpl तक की है। इन सबसे साथ बजाज ने भी मुख्य रूप से कमर्शल यूज के लिए बजाज क्यूट (Bajaj Qute RE60) कार पेश की है, जिसकी कीमत 2.63 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी मौजूद बजाज क्यूट की माइलेज 35.0 kmpl तक की है।
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 3,78,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसमें K10B, 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है जिसमें 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT विकल्प भी शामिल हैं। एस-प्रेसो पेट्रोल एमटी/एएमटी का माइलेज 21.7kmpl है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत 4,65,700 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। इसमें एस-प्रेसो की तरह ही K10B, 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जिसे या तो 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा जा सकता है। Celerio पेट्रोल MT/AMT का माइलेज 21.63kmpl है।