विराट कोहली की टीम को उसकी सरजमीं पर चुनौती देने के लिए हमे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा : इंग्लैंड के कप्तान जो रूट

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए भारत की जीत टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार थी और उनकी टीम को विराट कोहली की टीम को उसकी सरजमीं पर चुनौती देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

कप्तान कोहली के अलावा कई चोटिल स्टार खिलाड़ियों के बिना खेल रहे भारत ने निर्णायक चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीती, जबकि इससे एक महीने पहले टीम एडिलेड में अपने टेस्ट इतिहास के 36 रन के न्यूनतम स्कोर पर सिमट गई थी.

रूट ने कहा, ‘यह शुरुआत से लेकर अंत तक शानदार सीरीज थी, जिसमें कुछ शानदार क्रिकेट खेला गया.’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों ने जिस तरह प्रदर्शन किया उससे भारत ने जोरदार संघर्ष, जज्बा, लचीलापन और अपनी टीम की गहराई दिखाई.’

इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ‘एक क्रिकेट प्रशंसक के रूप में टेस्ट क्रिकेट को देखते हुए यह खेल के लिए शानदार था और जब हम भारत जाएंगे तो वह दौरा और अधिक रोमांचक होगा.’  इंग्लैंड के भारत दौरे की शुरुआत चार टेस्ट की सीरीज से होगी जो चेन्नई में पांच फरवरी से खेली जाएगी. इसके बाद पांच टी-20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होगी.

रूट ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी होगी. उनकी टीम काफी अच्छी है और उन्हें पता है कि अपनी घरेलू परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करता है. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, लेकिन यह हमारे लिए रोमांचक सीरीज होगी.’

रूट ने कहा, ‘हम सीरीज जीतने के इरादे के साथ वहां जाएंगे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले हमें काफी कड़ी मेहनत करनी होगी (श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में).’ इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को सात विकेट से हराया था.

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, लेकिन उनके भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने की उम्मीद है.

रूट ने कहा, ‘इन दोनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी. हम टीम के साथ उनके जुड़ने को लेकर उत्साहित हैं. उम्मीद करते हैं कि वे उर्जा से भरे होंगे और वहां पहुंचने पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार होंगे.’

Related Articles

Back to top button