गेंदे के फूल का लगाए फेस मास्क, निखर जाएगा आपका चेहरा…

गेंदे के फूल का इस्तेमाल अधिकतर पूजा में किया जाता है. गेंदे के फूल को अत्यंत पवित्र माना जाता है, इसीलिए इसका इस्तेमाल पूजा-पाठ में किया जाता है. हालांकि आयुर्वेद  में गेंदे के फूल का इस्तेमाल कई प्रकार की औषधियों में भी होता है. यह देखने में तो सुंदर लगता ही है इसके त्वचा के लिए भी बहुत से लाभ हैं. आपको बता दें कि गेंदे के फूल से तैयार फेस मास्क से ग्लोइंग त्वचा पाई जा सकती है और स्किन के कई तरह के विकारों को भी दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं गेंदे के फूल का इस्तेमाल करके फेस पैक्स कैसे बनाए जा सकते हैं.

स्किन का निखार बढ़ाने के लिए

सामग्री
बादाम का तेल- 80 मि.ली.
गेंदा का फूल- 1
कांच का जार-1

बनाने और इस्तेमाल का तरीका
-एक जार में बादाम का तेल डालें और इसमें गेंदे के फूल की पंखुड़ियों को डुबो दें.
-लगभग 15 दिनों के लिए इसे ऐसे ही रखा रहने दें.
-15 दिनों के बाद कपड़े से इस मिश्रण को छानकर गेंदे की पंखुड़ियों को तेल से अलग कर दें.
-तैयार तेल का उपयोग रोज रात में सोने से पहले करें.
-सुबह हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
-इस पैक का इस्तेमाल सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए अत्यंत लाभकारी होता है.
-इस ऑयल के नियमित इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा ग्लोइंग नजर आने लगेगी.

इंस्टेंट ग्लो के लिए

सामग्री
गेंदे के फूल की पंखुड़ियां- 1/2 कप
गुलाब जल- 5 बड़े चम्मच
छिलके वाले सेब के स्लाइस-1/4 कप

बनाने और इस्तेमाल का तरीका
-सभी सामग्रियों को मिक्सी में एक साथ पीस लें.
-तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं.
-फेस पैक सूख जाने पर चेहरा पानी से धो लें.
-इस फेस पैक का हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल करने से चेहरा ग्लोइंग नजर आएगा.

ऑयली फेस के लिए

सामग्री
गेंदे के फूल का पेस्ट- 1 बड़ा चम्मच
दही- 1 बड़ा चम्मच
नींबू का रस-1/2 चम्मच
गुलाब जल-1 बड़ा चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका
-सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाकर फाइन पेस्ट तैयार कर लें.
-तैयार फेस पैक को समान रूप से चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
-पैक को अच्छी तरह सूखने दें.
-फेस पैक सूख जाने पर चेहरा गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धो लें.-इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करने से ऑयली स्किन में निखार आ जाता है.

सामान्य त्वचा के लिए

सामग्री
गेंदे के फूल का पेस्ट-1 बड़ा चम्मच
बेसन -1 बड़ा चम्मच
कच्चा दूध-1 बड़ा चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका
-सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर पैक तैयार कर लें.
-इस पैक को चेहरे और गर्दन पर सामान रूप से लगा लें.
-इसे पूरी तरह से सूखने दें.
-पैक सूख जाने पर चेहरा गुनगुने पानी से धो लें.
-इस फेस पैक को सप्ताह में तीन बार लगाएं, बहुत जल्द ही त्वचा में निखार आ जाएगा

Related Articles

Back to top button