आज हैं सकट चौथ, इस तरह करें गणेश जी की पूजा तब जाकर पूरा होगा व्रत…
आज सकट चौथ है। आज के दिन गणेश जी की पूजा की जाती है। इस तिथि को वक्रतुण्डी चतुर्थी, माही चौथ, तिलकुटा चौथ भी कहा जाता है। हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस तिथि का महत्व बहुत ज्यादा होता है। इस दिन माताएं अपनी संतान के लिए व्रत करती हैं। इस पूरे दिन गणेश जी की पूजा की जाती है और शाम के समय चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है। ध्यान रहे कि भगवान गणेश को समर्पित यह व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पूरा होता है।
सकट चौथ की पूजा विधि:
इस दिन सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए। इसके बाद नित्यकर्मों से निवृत्त होकर स्नानादि कर लें।
इसके बाद गणेश भगवान की मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराना चाहिए और उन्हें चौकी पर स्थापित करना चाहिए। इसके बाद गणेश जी की पूजा करें।
फिर सूर्यास्त के बाद दोबारा स्नान करें। इसके बाद साफ वस्त्र पहनें।
गणेश जी की मूर्ति के पास एक जल से भरा कलश रखें।
इसके बाद धूप और दिया जलाएं। फिर गणेश जी को नैवेद्य, तिल, लड्डू, शकरकंद, अमरूद, गुड़ आदि अर्पित करें।
चंद्रमा को इस तरह दें अर्घ्य:
सकट चौथ के दिन व्रत तभी पूरा होता है जब चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है। ऐसे में इसका विशेष महत्व होता है। चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोला जा सकता है। इसके लिए शहद, रोली, चंदन और दूध की जरूरत पड़ेगी। ऐसी परंपरा है कि व्रत तोड़ने के बाद महिलाएं शकरकंदी खाती हैं।